खरगोन। नगर पालिका परिषद ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की मुहिम तेज कर दी है। गुरुवार को औरगपुरा, बावड़ी बस स्टैंड से डायवर्सन रोड़ होते हुए जवाहर मार्ग तक कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानों के बाहर पसरे अतिक्रमण को हटाते हुए दुकानदारों को हद में सामान रखने की चेतावनी दी।
प्रभारी राजस्व विभाग के अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि कोई दुकानदार या वाहन स्वामी दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करता पाया गया तो उस पर जुर्माना और कठोर कार्यवाही की जाएगी। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और आम नागरिकों को सुगम आवागमन देने के उद्देश्य से यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।