कुकड़ेश्वर। नगर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अखाड़ा प्रदर्शन एवं मटकी में नारियल डालने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विहिप विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, जिला सह मंत्री राहुल पाटीदार, विनोद माली एवं प्रखंड उपाध्यक्ष मिश्रीलाल खुँवार ने भारत माता, भगवान राम व श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात अनुपाल सिंह झाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मटकी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मोनू भानपिया रहे। विजेताओं को पुरस्कार एवं इनामी राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख कपिल आचार्य, प्रखंड सह मंत्री राधे बजरंगी, पवन राठौर, पंकज कामरिया, पवन बैरागी, खंड अध्यक्ष राजू गोस्वामी, खंड उपाध्यक्ष दिनेश कलवाड़िया, अनिल जागोलिया, नगर संयोजक बाबू जागोलिया सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगर के सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में नगर का माहौल धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता से सराबोर रहा।