निम्बाहेड़ा। नगर में दो दिवसीय चालीसवां मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस रविवार और सोमवार को जोशो ख़रोश और शानो शौकत के साथ निकाला गया। जिसमें हज़ारों जायरीनों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर जियारत की।
इस दौरान सोमवार को रात करीब 9 बजे ताजिए नगर के कैंची चौराहा पर पहुंचे जहां निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार का मेवाफरोश मोहर्रम कमेटी एवं मदरसा हुसैनी मस्जिद कमेटी निम्बाहेड़ा की जानिब से दस्तारबंदी कर जोरदार इस्तकबाल किया गया।
साथ ही मेवाफरोश मोहर्रम कमेटी की और से मदरसा हुसैनी मस्जिद कमेटी निम्बाहेड़ा के सदर शहजाद हुसैन, सचिव मोईन खान, कोषाध्यक्ष मोइनुद्दीन मुल्तानी तथा समाजसेवी जमील उर्फ भाया बैट्री का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया।
इस मौके पर मेवाफरोश समाज के अध्यक्ष युनुस मेवाफरोश, मोहर्रम कमेटी के रफीक उस्ताद, जाकिर हुसैन, महबूब मेवाफरोश, इरफान मेवाफरोश, रईस मेवाफरोश, उस्मान मेवाफरोश, अख्तर मेवाफरोश, गुड्डा मेव, मोहसिन खान (ठेकेदार ), मोहसिन नीलगर सहित बड़ी संख्या में समस्त पदाधिकारी एवं कमेटी मेंबरान मौजूद थे।