जावरा/आलोट। अनुविभाग के बीच बहने वाली चंबल नदी पर ताल असावती को जोड़ने वाली पुलिया इन दिनों खतरे का सबब बनी हुई है। पुलिया इतनी नीची है कि बारिश के चलते उस पर से पानी बह रहा है। ऐसे हालात में ग्रामीण रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं, जिससे हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। हालांकि सूचना मिलते ही जावरा एवं आलोट एसडीएम ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिया पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों लोग इस पुलिया से गुजरते हैं और हर कदम पर हादसे का खतरा मंडराता है। उनका सवाल है कि आखिर इस जानलेवा पुलिया का स्थायी समाधान कब होगा।
एसडीएम आलोट सुनील कुमार जायसवाल ने जावरा एसडीएम से चर्चा कर पुलिया के दोनों छोर पर पुलिस गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील की कि पानी ऊपर से बहने की स्थिति में ग्रामीण जोखिम उठाकर पुलिया पार न करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फिर भी सबसे बड़ा सवाल जस का तस बना हुआ है कि इस असावती नदी की जानलेवा पुलिया का स्थायी समाधान कब मिलेगा...?