नीमच। शहर के फोरजीरो चौराहे पर गणेश पांडाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार सरकार ग्रुप द्वारा बिना अनुमति पांडाल बनाना शुरू किया गया था। ट्रैफिक समस्या का हवाला देते हुए प्रशासन ने पांडाल बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
इसके बावजूद ग्रुप के सदस्यों ने सड़क जाम कर गणेश प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की, जिस पर विवाद बढ़ गया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के अजयसिंह कछावा सहित ग्रुप के सदस्य धरने पर बैठ गए।
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और पांडाल को हटवा दिया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सीएसपी किरण चौहान, नायब तहसीलदार संजय मालवीय सहित अन्य अधिकारी पूरी रात हालात पर नजर बनाए रहे।