मंदसौर। जिले में स्क्रब टायफस बीमारी तेजी से फैल रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 50 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें शहर के साथ लसूड़िया, तितरोद, आक्याबिका, कचनारा और हरिपुरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं।
यह बीमारी पिस्सुओं के काटने से फैलती है, जो प्रायः चूहों में पाए जाते हैं। पिस्सुओं की लार में मौजूद बैक्टीरिया रिकेट्सिया सुसुगामुशी इंसान के खून में जाकर संक्रमण फैलाता है। इससे दिमाग और फेफड़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। डॉ. शुभम सिलावट के अनुसार लक्षणों में बुखार, खांसी, सर्दी और हाथ-पैर दर्द शामिल हैं। ऐसे में तुरंत अस्पताल संपर्क करें।
सावधानी रखें-
- घर के आसपास की झाड़ियां, गाजर घास और कचरा हटाएं।
- शरीर पूरी तरह ढककर रखें, आधी आस्तीन के कपड़े न पहनें।
- नियमित सफाई पर ध्यान दें।
2017 में जिले में पहली बार स्क्रब टायफस का मामला सामने आया था। तब से हर साल मरीज मिल रहे हैं, हालांकि अब तक किसी की मौत दर्ज नहीं हुई है।