छतरपुर। जिला के बकस्वाहा नगर में 27 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गजानन महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गणेशोत्सव कार्यालय का शुभारंभ तहसीलदार भरत पांडे, सीएमओ नेहा शर्मा, थाना प्रभारी सुनीता विंदुआ, नायब तहसीलदार सुनील केवट एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे, बलभद्र राय, मयंक असाटी सहित अन्य की उपस्थिति में हुआ।
इस वर्ष बड़ा बाजार स्थित पंडाल में बकस्वाहा के राजा-श्री गणेश दादा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा लालबाग के राजा की तर्ज पर 10 फीट लंबी प्रतिमा विराजमान होगी। विशाल पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
समिति द्वारा तय कार्यक्रमों में 27 अगस्त को भव्य कलश यात्रा और कथा आरंभ, 28-29 को गरबा-डांडिया, 31 को दही हांडी, 1 सितंबर को कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, 3 को भोलेनाथ की बारात, 4-5 सितंबर को भक्तमाल कथा तथा 6 सितंबर को हवन-पूजन, गौदान और गणेश विसर्जन के साथ समापन होगा। नगर में गणेशोत्सव को लेकर उल्लास और उत्साह का माहौल है।