मंदसौर। विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) मालवा प्रांत द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा का ब्रोशर शुक्रवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने सांसद सेवा केन्द्र पर विमोचित किया। इस अवसर पर स्टेट कोऑर्डिनेटर रामेश्वर डांगी, जिला कोऑर्डिनेटर दिनेश शुक्ला, भगवतीलाल शर्मा, जिला सहायक परियोजना समन्वयक एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सीतामऊ विजय सिंह पुरावत, प्राचार्य शासकीय उमावि क्रमांक 2 मंदसौर राकेश पुरोहित, विकासखंड कार्यालय मंदसौर से श्याम धनगर, सहायक परियोजना समन्वयक गौरव शर्मा, कारूलाल पाटीदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
परीक्षा का उद्देश्य
विद्यार्थी विज्ञान मंथन का उद्देश्य कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों का पंजीयन कर उन्हें विज्ञान की मूलभूत जानकारी तथा भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान से परिचित कराना है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए मेंटर्स उपलब्ध कराना है। इस परीक्षा की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
सांसद गुप्ता का संबोधन-
सांसद सुधीर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि “विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान और अनुसंधान के प्रति प्रेरित करना है। यह ठीक उसी प्रकार है जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता की दूसरी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (2023) की घोषणा की थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भी युवाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।”
उन्होंने सभी प्राचार्यों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करें और युवाओं से परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की