कुकड़ेश्वर। गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी और ईद जैसे आगामी त्यौहारों को देखते हुए नगर परिषद कुकड़ेश्वर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के प्रमुख स्थलों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में तहसीलदार नवीन सालोत्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया, पत्रकारगण और नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में त्यौहारों को शांति, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रशासन और नगर परिषद ने नागरिकों से सहयोग की अपील की।