छतरपुर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शनिवार सुबह एक 200 साल पुराना रियासत कालीन भवन ढह गया। यह घटना शहर के महल रोड पर पुरानी तहसील के पास हुई। गनीमत यह रही कि यह हादसा उस समय हुआ जब भवन में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भवन पूर्व विधायक नाती राजा का बताया जा रहा है, जिसमें दो स्कूल, बुंदेलखंड हायर सेकेंडरी स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल संचालित होते थे। दोनों स्कूलों में सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं और सुबह 7ः30 बजे से कक्षाएं शुरू हो जाती हैं। भवन गिरने का समय सुबह 6ः55 बजे था, यानी स्कूल शुरू होने में सिर्फ आधा घंटा बाकी था। इस तरह सैकड़ों छात्रों की जान बच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही, छतरपुर एसडीएम और छतरपुर सीएसपी तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, दोनों स्कूलों को तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो हादसे की भयावहता को दिखाता है। वहीं दूसरी ओर पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आर पी प्रजापति ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि महल रोड पर कौन सा स्कूल संचालित होता है मुझे नहीं मालूम लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है इस मामले की जांच के लिए संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया गया है जांच प्रतिवेदन आने के उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।