मंदसौर। बरसात का इंतजार कर रहे मंदसौर जिले में इस बार स्थानीय बारिश भले ही कम हुई हो, लेकिन राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हुई भारी वर्षा से शिवना नदी उफान पर है। शनिवार सुबह तक मंदसौर में 23.87 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं गांधीसागर बांध का जलस्तर बढ़कर 1294.96 फीट तक पहुंच गया।
कालाभाटा डैम के गेट खोले जाने से पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया जलमग्न हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मंदिर परिसर के आसपास बैरिकेडिंग कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है। शुक्रवार को रामघाट बांध के ऊपर से करीब 9 फीट पानी बह रहा था, जबकि कालाभाटा डैम के 2 गेट खुलने से शिवना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जिले के कई हिस्सों में पुलियाओं पर पानी आने से गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। एहतियातन प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं शुक्रवार को दिन का तापमान 27 और रात का तापमान 24 डिग्री तक गिर गया।