मंदसौर। शहर के युवा जेकेश गोयल पुत्र भगवतीलाल गोयल ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। मंदसौर पीजी कॉलेज से बीएससी (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई पूरी करने के बाद जेकेश को परमाणु ऊर्जा विभाग में नौकरी मिली है। उनकी नियुक्ति जयपुर (राजस्थान) में हुई है।
इस सफलता पर पीजी कॉलेज प्राचार्य जे.एस. दुबे, संकाय सदस्यों और स्टाफ ने जेकेश का स्वागत कर बधाई दी। कॉलेज पहुंचकर उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए। जेकेश की उपलब्धि से परिवार और शहरवासियों में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि इस उपलब्धि के पीछे कॉलेज शिक्षकों का मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग अहम रहा।