भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने वर्ष 2025-26 के लिए अप्रेंटिस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के तहत होने वाली इस भर्ती में कुल 2865 पद भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के विभिन्न मंडलों और कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक भोपाल मंडल के लिए 558 पद, जबलपुर मंडल में 1136 पद, कोटा मंडल में 865 पद, भोपाल स्थित सडीपुका में 136 पद, कोटा वर्कशॉप में 151 पद और मुख्यालय जबलपुर में 19 पद निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होकर 29 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी केवल पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह मेरिट पर आधारित रहेगा। अभ्यर्थियों की दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची बनाई जाएगी।
जरूरी दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं व आईटीआई की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी छूट मिलेगी।