चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटर साईकिल चोरी के आरोपी विनोद सेन को गिरफ्तार कर कस्बा निम्बाहेडा से विगत दिनों चोरी हुई मोटर साईकिल सहित कूल चार मोटर साईकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी विनोद सेन के विरूद्ध 12 से अधिक चोरी-नकबजनी के जिला नीमच मन्दसौर-निम्बाहेडा-प्रतापगढ में प्रकरण पंजिबद्ध है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 13 अगस्त को मालियो का कुआ निम्बाहेडा निवासी राजु पुत्र नन्दलाल धोबी की मोटर साईकिल हिरो पैशन प्रो नेहरू पार्क के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल चोरी करके ले जाने के मामले में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया।
वाहन चोरी की घटना को शीघ्र ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर जांच अधिकारी एएसआई सूरज कुमार हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, मेघराज, कानि. रामकेश, हेमन्त, महिपाल, सुमित कुमार व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा एवं आसपास स्थित होटल ढाबे, हाईवे रोड के टोल नाको पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज देखे गये। आसूचना संकलन की गई। दौराने तलाश मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी 39 वर्षीय विनोद उर्फ विष्णु पुत्र घीसालाल नाई निवासी आकली, थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) को डिटेन कर मामले की घटना के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी विनोद उर्फ विष्णु सेन ने प्रकरण की मोटर साईकिल के अलावा 03 और मोटर साईकिल चोरी करना बताया। जिसे ममामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी विनोद उर्फ विष्णु की सूचना पर प्रकरण हाजा का मशरूका माल मोटर साईकिल बरामद की गई एवम् चोरी की अन्य 03 मोटर साईकिल को जब्त की गई है। अभियुक्त विनोद उर्फ विष्णु से थाना सर्कल में घटित अन्य चोरी की वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ जारी है। आरोपी विनोद उर्फ विष्णु से और भी चोरी की वारदाते खुलने की सम्भावना है। गिरफ्तार आरोपी विनोद सेन के विरूद्ध 12 से अधिक चोरी-नकबजनी के जिला नीमच मन्दसौर-निम्बाहेडा-प्रतापगढ में प्रकरण पंजिबद्ध है।