मंदसौर। जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नाटाराम में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जाट और पाटीदार समाज के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ गोलीबारी भी हो गई। इस झड़प में महिला समेत कुल 7 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 को पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को जिला अस्पताल मंदसौर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रेम विवाह से जुड़ी पुरानी रंजिश-
जानकारी के अनुसार, जाट समाज के धारा सिंह ने करीब 6 वर्ष पूर्व पाटीदार समाज की युवती सलोनी से प्रेम विवाह किया था। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना रहता है। इसी मामले में 21 जुलाई को कावड़ यात्रा के दौरान भी झगड़ा हुआ था, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
गोलीबारी में तीन को लगी गोली-
इस बार हुए विवाद में दोनों ओर से लाठी, धारदार हथियार और गोलियों का इस्तेमाल हुआ। गोली लगने से अरविंद पाटीदार, प्रदीप पाटीदार और दशरत जाट घायल हुए। घायलों को पहले सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने 13 लोगों पर दर्ज किया मामला-
टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि विवाद में जाट समाज के 4 और पाटीदार समाज के 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 13 लोगों- राधेश्याम, अशोक, भरत, मान सिंह, विशाल, महावीर, सूरज, श्यामलाल, घनश्याम, मोहन, जगदीश, राम और अरविंद के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है।