नीमच। डाइट में प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जलकर सभापति छाया जायसवाल उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को भावी शिक्षक के आदर्श गुण, जीवन निर्माण और कठिनाइयों के समाधान के बारे में मार्गदर्शन दिया। डाइट प्राचार्य पुष्पांजलि तिवारी ने विशेष अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और माल्यार्पण से हुई। संचालन सुहानी बैरागी (द्वितीय वर्ष प्रशिक्षु) ने किया।
कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अपना परिचय और रुचियां साझा कीं, वहीं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अपने एक वर्ष के अनुभवों और शिक्षक शिक्षा की भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए। भविष्य में शिक्षक बनकर देश को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। डाइट का अनुशासन और प्रशिक्षण पद्धति कार्यक्रम के मुख्य बिंदु रहे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में विभिन्न खेलों और गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने मनोरंजन किया और कार्यक्रम का समापन हुआ।