मंदसौर। नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर 26 अगस्त, मंगलवार से जिले में ब्लॉक स्तरीय दौरे की शुरुआत करेंगे।
सुबह 10 बजे वे बरखेड़ा पंथ स्थित शहीद किसान स्व. अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मंदसौर में एनएसयूआई के कार्यक्रम और दोपहर 2 बजे सीतामऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।