रामपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ शहीद बद्री प्रसाद पार्क से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बालाजी मंदिर बस स्टैंड पहुंची। यहाँ भारत माता की आरती अदा की गई और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष अमित दायमा, नगर उपाध्यक्ष आयुषी शिंधे, नगर मंत्री हेमंत राठौर, नगर सहमंत्री आदित्य गंगा, आदित्य श्रीवास्तव, प्रदीप मकवाना एवं निधि बैरागी को दायित्व सौंपा गया।
इसी प्रकार नगर महाविद्यालय प्रमुख गोविंद जी धनोतिया, सहप्रमुख आदित्य शर्मा, नगर एसएफएस प्रमुख वैधव, सहप्रमुख आकाश दायमा, नगर खेल प्रमुख अभी शर्मा, विद्यालय प्रमुख मयंक गहलोद, सहप्रमुख चिन्मय जगताप, नगर कलामंच प्रमुख भूमि ऐड़िया, सहप्रमुख विधि जैन, नगर एसएफडी प्रमुख साधना, तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में माधव सोनी, मनन महेश्वरी, लक्की नागदा, कमल धनगर, राहुल गरासिया, सोनू गरासिया, रोहित कच्छवा, रवि गरासिया, सुमन माली एवं ज्योति माली को जिम्मेदारी सौंपी गई। रैली एवं घोषणा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे।