नीमच। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना मानवाधिकार मंच एवं राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ ने 10 से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का आह्वान किया है। जिला प्रभारी शकील कुरैशी ने बताया कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने घर पर परिवार और बच्चों के साथ तिरंगा फहराकर उसकी फोटो प्रदेश कार्यालय भेजें।
इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रमों में भी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।