भोपाल/नीमच। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने एक बार फिर भाजपा की डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि 23 वर्षों के एकछत्र शासन का दुष्परिणाम अब प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट रूप से आने लगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अब प्रतिदिन नए-नए भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं, जो प्रदेश को कर्ज में डुबोकर खोखला कर रहे हैं।
इंजी. अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापमं, डंपर, नर्सिंग, भर्ती, आयुष्मान, भुगतान, पोषण आहार, राशन और परीक्षा जैसे दर्जनों बड़े घोटाले भाजपा शासन में पहले ही सामने आ चुके हैं। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर भी नए घोटालों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। हाल ही में सामने आया मऊगंज का मामला इसका ताजा उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि मऊगंज में आयोजित जलगंगा संवर्धन अभियान के एक 40 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में मंच सज्जा के लिए लगाए गए गद्दे-चादर का 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह भुगतान एक इलेक्ट्रिक उपकरण बेचने वाली दुकान को किया गया। सवाल यह उठता है कि एक इलेक्ट्रिक शॉप पर गद्दे-चादर कहां से आए?
“क्या गद्दे-चादर सोने से बने थे?”
प्रवक्ता अग्रवाल ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि जब कार्यक्रम में मात्र 150 लोग ही उपस्थित थे, तो क्या उन्हें सोने के गद्दे पर बैठाया गया था या नाश्ते में सोने के बिस्किट परोसे गए? उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार किस मुंह से रामराज्य की बात करती है, जबकि उनके कर्म भ्रष्टाचार से सने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि भाजपा सिर्फ अपने नेताओं की छवि चमकाने और कार्यक्रमों में दिखावा करने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है।
जनता को भय दिखाकर चुप किया जा रहा है-
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भय का वातावरण बनाया जा रहा है ताकि जनता सवाल न पूछे। धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकारी और राजनेता स्वयं को प्रदेश का मालिक समझने लगे हैं, और आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
जनता से आह्वान-
इंजी. नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब हमें एकजुट होकर इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में भाजपा के भ्रष्टाचार का खुलासा करती रहेगी और जनता के सहयोग से प्रदेश को कर्ज मुक्त और स्वर्णिम बनाने की दिशा में काम करेगी।