देवास। बरोठा रोड पर सडक हादसे में राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से घायल मिला। सूचना मिलने पर गो सेवक जीतु रघुवंशी ओर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां घायल मोर को तुरंत पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर मोर को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार देवास से बरोठा रोड पर राजोदा के करीब राष्ट्रीय पक्षी मोर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर टक्कर मार दी।वहां से निकल रहे कमलेश विश्वकर्मा ने घायल मोर को संभाला और गौ सेवक जीतु रघुवंशी सहित वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ओर जीतु रघुवंशी मौके पर पहुंचे। जहां घायल मोर को तुरंत पशु चिकित्सालय लेकर आया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर मोर को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।
गो सेवक जीतु रघुवंशी ने बताया की मोर के घायल होने की सूचना मिली थी मोके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम के साथ पशु चिकित्सालय लेकर आए हैं।
उपसंचालक पशु चिकित्सालय के डाक्टर सीएच चौहान ने बताया की घायल मोर को लाया गया है मोर को दो जगह घाव है फिलहाल इलाज किया जा रहा है।
वन विभाग के वन रक्षक सुनिल रावत ने बताया की बरोठा रोड पर निकलते समय घायल मो को देखा तो उपचार के लिए लाए हैं फिलहाल उपचार जारी है मामले मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच की जा रही है।