कुकड़ेश्वर। हाल ही में अहमदाबाद में हुई भीषण हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले 275 यात्रियों की स्मृति में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कुकड़ेश्वर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदलाल मालवीय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय कुमार श्रीमाल, पूर्व पार्षद बलवंत खींची, कुंदन खींची, यशवंत सिंह (बना घोटा पिपलिया) एवं शंकरलाल मालवीय "हैप्पी" सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा गया एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश राठौर ने कहा, "यह महज एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक ऐसी त्रासदी है जिसने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी जनों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग सरकार से की जाएगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।