नीमच। सर्किट हाउस पर कमरे न मिलने से भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीमच में धरना दिया। प्रदेश के नेता सुनील अस्तेय और नीरज चंदसौरिया के ठहरने के लिए 26 जून को सर्किट हाउस में कमरों का आवेदन दिया गया था, लेकिन शनिवार को जब वे डाक बंगले पहुंचे तो सभी कमरे बंद मिले।
विरोध प्रदर्शन और तहसीलदार का हस्तक्षेप कमरे न मिलने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे तक नारेबाजी करते हुए धरना दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद हवाई पट्टी स्थित सर्किट हाउस में उनके लिए दो कमरे खुलवाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।