नीमच। विधानसभा नीमच के पूर्व विधायक डॉ. सम्पत स्वरूप जाजू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुलदस्ता दिया जा रहा है या लिया जा रहा है... बिल्कुल इसी तरह लोगों को समझ नहीं आया कि इस्तीफा दिया गया या लिया गया।
उन्होंने कहा कि धनखड़ का स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ना भारतीय राजनीति में चौंकाने वाला निर्णय है, जिसे आमजन और राजनीतिक हलके सहजता से नहीं ले पा रहे हैं। बीते दशक में राजनीति और प्रशासनिक नियुक्तियों में ऐसे कई चौंकाने वाले फैसले हुए हैं, यह भी उसी कड़ी का हिस्सा लगता है।
डॉ. जाजू ने ईश्वर से धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि राजनीति में कभी गाड़ी नाव पर, कभी नाव गाड़ी पर जैसा मुहावरा सटीक बैठता है, जो दर्शाता है कि समय परिवर्तनशील है और हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।