नीमच। देशभर में बेटियों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ सोमवार दोपहर 12 बजे जिला महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष आशा सांभर ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित देशभर में बच्चियों व महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। उड़ीसा, उत्तरप्रदेश और ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे मामले चिंता जनक हैं। आदिवासी छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार, स्कूलों में शोषण और बच्चियों की आत्महत्या की घटनाएं बता रही हैं कि 'बेटी बचाओ' सिर्फ नारा बनकर रह गया है।
महिला कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, नहीं तो महिलाएं सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगी।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हिदायतुल्ला खां, जिला उपाध्यक्ष चेतना लालका, अनिता घनेटवाल, उषा सचदेवा, रूकसाना खां, शमीदा मीरजा, अंजना व्यास व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।