नीमच। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार, दक्षिण मंडल की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हरकियाखाल डैम पर किया गया। बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी गांवों एवं पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकालने तथा 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया गया। साथ ही 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मंडल प्रभारी ललित ग्वाला, मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे, महामंत्री किशन अहिरवार, पार्षद विनोद पाटीदार, सरपंच श्रीपालसिंह सिसोदिया, विनोद फौजी, गोविंद पाटीदार, दुर्गाशंकर मेघवाल, नरेंद्र जाट, पवन मेघवाल, पवन गुर्जर सहित कई पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशन अहिरवार ने किया तथा आभार मंडल उपाध्यक्ष बबलू भीलावत ने व्यक्त किया।