नीमच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी भवन में कांग्रेस और सेवा दल द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया और ब्लॉक अध्यक्ष ने ध्वज वंदन कर देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सेवा दल के पदाधिकारियों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों के साथ देशभक्ति का माहौल बनाया। वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। गांधी भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरण कर सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।