नीमच। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 71 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसमें चिंटू चौकसे को इंदौर शहर, जबकि विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है।
भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को रिपीट किया गया है। वहीं नीमच में तरूण बाहेती और मंदसौर में महेंद्र सिंह गुर्जर को कमान सौंपी गई है। मालवा के नीमच व मंदसौर में दोनों ही सक्रिय नेताओं को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपने पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है।