चीताखेड़ा। जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक के आह्मवान पर नवनियुक्त नीमच जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम बार अपने पैत्रिक गांव जीरन पहुंचे तरुण बाहेती तो पहले से ही अपने लाडले के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठे नगरवासियों ने घर-घर द्वार- द्वार पटाखों की आतिशबाजी कर साफा बांधकर फूल माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंटकर जमकर आत्मीय स्वागत किया। तरुण लाडले पर इतना प्यार आया कि विजय सोनी ने बाहेती का चांदी की अंगूठी पहनाकर स्वागत सत्कार किया तो जीरन नगरवासियों द्वारा किए गए स्वागत को देख अभिभूत हो गए बाहेती। कहा ऐसा स्वागत मैंने कभी नहीं देखा और ना ही कभी किसी का ऐसा स्वागत हुआ, मैं नगरवासियों का ऐसा प्यार कभी नहीं भूलूंगा।
उल्लेखनीय है कि यह अवसर था जीरन नगर में जब नगर सेठ नारायण दास बाहेती के पुत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद पहली बार अपने पैत्रिक गांव जीरन पहुंचे तो उनके स्वागत सत्कार करने हेतु ग्रामवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में होंडा होड़ मच गई। चीताखेड़ा चौराहे पर स्थित गणपति जी मंदिर पर डीजे साउण्ड एवं ढोल ढमाकों के साथ सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। फिर चला स्वागत करने की होंडा होड़ जिसके हाथों में देखा फूलों की माला लिए तरुण बाहेती की और बढ़ते कदम। किसी ने साफा बंधवाकर फूलमालाओं से लाद दिया तो किसी ने शाल श्रीफल भेंटकर अपना प्यार लुटाया । गणपति मंदिर से डीजे साउण्ड एवं ढोल ढमाकों और पटाखों की आतिशबाजी के साथ तरुण बाहेती ज़िंदाबाद......, राहुल गांधी जिंदाबाद...., भारत माता की जय जयकार के गगन भेदी नारों से गुंजायमान करते हुए भव्य जुलूस के रूप में बस स्टैंड,नीम चौक पहुंचे जहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। जहां राजीव गांधी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दूरसंचार क्रांति की देन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की है उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिलाया है। .....ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हमारे बीच के साथी को पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की एक बहुत बड़ी जवाबदारी मिली है हमें सभी को सभी एक जुट होकर और संगठन को बेजोड बनाना है। प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर बहुत ही ध्यान देने की जरूरत है। जीरन नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, पूर्व सरपंच मोहनसिंह तोमर, पूर्व सरपंच मोहनसिंह जाट, जिला इंटक श्यामसुंदर मेरावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के दावेदार मोनू बना वांगरेड, नरेंद्र सिंह राणावत, घनश्याम जाट, रमेश पंवार,जीरन क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष राकेश मेरावत, चीताखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश जैन, सेक्टर प्रमुख राकेश रावत चौनपुरा, सेक्टर प्रमुख युगल किशोर टेलर, प्रहलाद पाटीदार, संजय पंवार, पुष्पेंद्र सिंह ,पूरणसिंह मात्या खेड़ी, जसवंत गुर्जर, प्रहलाद चौहान मंडलम अध्यक्ष चल्दू, यशवंत सागवारिया, राम प्रहलाद राठौर , प्रहलाद भाणेज, डमर लाल सागवारिया, घनश्याम राजोरा, बंटी जाट, विजय जाट ,प्यारेलाल अहिरवार, राम प्रहलाद सोलंकी, बाबू खां हवलदार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।