मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर 23 अगस्त से 25 अगस्त तक संगठनात्मक कार्यों के लिए दिल्ली प्रवास पर रहेंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूरे मध्यप्रदेश के नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उपस्थित रहेंगे तथा मध्यप्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को संगठन को और मजबूत बनाने के लिए आगे की रूपरेखा पर मार्गदर्शन देंगे। गुर्जर इसी बैठक के संबंध में तीन दिन दिल्ली प्रवास पर रहेंगे।