देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग द्वारा हाटपील्या एवं बरोठा मार्ग पर संचालित होने वाली यात्री बसों/स्कूल बसों की जांच की गई। जांच कार्यवाही में दल द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल, ब्राईट फ्यूचर स्कूल, मॉ यशोदा पब्लिक स्कूल, एम्स पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, एचीवर स्कूल में संचालित स्कूल बसों की जांच की गई। जिले के बरोठा एवं हाटपिपल्या मार्ग पर व्यावसायिक वाहनों को चौक किया। जांच के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी रजिस्ट्रेशन आदि की जाँच की गई। साथ ही वाहनों में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार वीएलटीडी इत्यादि है अथवा नहीं इसकी जाँच की गई। जांच कार्यवाही में लगभग 70 बसों की जांच की गई। जॉच में 01 यात्री बस एवं 13 स्कूल बसें जप्त की गई। इसी प्रकार अन्य वाहनों में भी जॉच करने पर कमियाँ पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर फिटनेस, बीमा एवं ओव्हरलोडिंग की धाराओं में 24 वाहनों से 01 लाख 10 रूपये का राजस्व वसूला गया। जांच कार्यवाही में जसवंतसिंह दौहरे, गोलू पटेल, सरफराज खान, निलेश साल्वे, बाबुलाल देवड़ा, शाकिर खान भगतसिंह भलावी शामिल रहे।
जिला परिवहन अधिकारी देवास निशा चौहान द्वारा वर्तमान में वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों से अपील की है कि वर्षाकाल में यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें, अनावश्यक रेसिंग ना करें तथा पुल- पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार ना करें। जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।