खरगोन। जिले में पुण्य श्लोका देवीश्री अहिल्याबाई मातोश्री की 330वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। अहित्या उत्सव कमेटी ने दोपहर 3 बजे उत्कृष्ट स्कूल परिसर में फूलों से सुसज्जित पालकी में अहिल्याजी की प्रतिमा को विराजित कर पूजन-अर्चन किया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित शहर के गणमान्य नागरिकों और कमेटी सदस्यों ने अहिल्या मां अमर रहे, राजमाता अहिल्याबाई की जय के साथ शाम 4 बजे पालकी को कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण कराया गया। पालकी यात्रा की अगुवाई अहिल्याजी की वेशभूषा में श्रृंगारित अश्व सवार बालिका प्रतिक्षा मंडलोई ने की। पालकी में निकली अहिल्याबाई के रास्तेभर श्रद्धालूओं ने दर्शन कर पूजन-अर्चन के बाद मां अहिल्या से आशीर्वाद लिया। कई स्थानों पर पालकी यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।