ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में घटिया क्वालिटी के भोजन और अव्यवस्थाओं से परेशान छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूड पड़ा। नाराज स्टूडेंट्स ने विद्यालय में तालेबंदी कर दी और फिर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट के रवाना होने लगे, विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस की मदद से रोका। लेकिन छात्रों का आंदोलन लगातार चल रहा है। ऐसे में प्रिंसिपल को हटाने के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।
दरअसल, ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में पढ़ने और रहने वाले करीब 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भोजन में इल्लियां, कीड़े और घटिया क्वालिटी होने की शिकायत की। साथ ही छात्रावास में गंदगी और अव्यवस्थाओं की शिकायत भी की। छात्रों के मुताबिक जब इसकी शिकायत हॉस्टल अधीक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव और प्रिंसिपल सीमा तोमर से की जाती है तो वह उन्हें दूर करने की बजाय दबाव बनाकर धमकाते हैं।
ऐसे में शुक्रवार को सभी छात्र प्रदर्शन पर उतर आये। प्रिंसिपल को हटाने कि मांग करते हुए सभी छात्रों ने कलेक्टर दफ्तर के लिए कूच कर दिया। हालांकि पुलिस की मदद से सभी छात्रों को वापस स्कूल परिसर में लाया गया। प्रशासन से मुलाकात की मांग करने पर एसडीएम अतुल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी छात्रों की परेशानी को बारीकी सुना।
इसके बाद एसी राजेंद्र शर्मा को छात्रों द्वारा बताई गई समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रिंसिपल की कार्यशैली से छात्रों के असंतुष्ट होने के चलते प्रिंसिपल द्वारा ही मौके पर अपना पद त्याग दिया गया। तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ। छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि हर 15 दिन में प्रशासनिक अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे।