नीमच। श्री राणी सती दादी मंदिर ट्रस्ट, बघाना के तत्वावधान में तृतीय दो दिवसीय भादी मावस महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज से दादी धाम बघाना में धार्मिक आस्था और भक्ति भाव के साथ हुआ।
महोत्सव के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हल्दी, मेहंदी की रस्में और महिलाओं द्वारा भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां शामिल रहीं। उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए म्यूजिकल हाउजी गेम और विभिन्न व्यंजनों से युक्त फूड ज़ोन की भी व्यवस्था की गई, जहां श्रद्धालु मनोरंजन और प्रसाद का आनंद ले रहे हैं।
महोत्सव की शोभा बढ़ाने हेतु कोलकाता से भजन गायिका ममता बिहानी और मनासा से कनिका ग्रोवर को आमंत्रित किया गया है, जो अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं।
विशेष अवसर पर श्री राणी सती दादी मंदिर को भव्य पुष्प सज्जा से सजाया गया, जिससे श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और शांति की भावना और प्रबल हो गई। दो दिवसीय यह महोत्सव धार्मिक आयोजनों और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन गया है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दादी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकत्र हो रहे हैं।