नीमच। रोटरी क्लब नीमच की सामाजिक गतिविधियों की कड़ी में शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय लेवड़ा में आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब की ओर से विद्यालय को अलमारी, विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु कापियाँ, तथा खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष रोटे. गिरधारी लाल गोयल ने दिया।
विद्यालय परिवार की ओर से रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने व्यक्त किया। वहीं रोटरी क्लब की ओर से आभार सचिव रोटे. सुनील डबकरा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य रोटे. डॉ. पृथ्वी सिंह वर्मा, रोटे. विजय जोशी, रोटे. सुरेश सोडानी, रोटे. प्रवीण शर्मा, रोटे. मधुसूदन खंडेलवाल, रोटे. युजवेंद्र सिंह भाटिया, रोटे. सत्यनारायण जागेटिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।