नीमच। प्रदेशभर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मुख्यमंत्री के विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जावद थाना अंतर्गत चौकी नयागांव पुलिस ने एक हुंडई क्रेटा कार से 280 किलोग्राम डोडाचूरा और एक अवैध देशी पिस्टल दो जिंदा राउंड सहित बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद रोहित राठौड़ के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव मंगल सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने कार्रवाई की।
दिनांक 21 अगस्त 2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अरनोदा रोड स्थित गुठलाई चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान बिना नंबर की हुंडई क्रेटा कार से 14 कट्टों में भरे 280 किलो डोडाचूरा और एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने कार चालक अशोक (32) पिता भानाराम जाट तथा उसके साथी श्रवणराम (35) पिता मंगलाराम जाट, निवासी डांगियावास, जिला जोधपुर (राजस्थान) को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
सराहनीय योगदान-
कार्रवाई में चौकी नयागांव पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।