सागर। देवरी क्षेत्र में पिछले दिनों अतिवृष्टि से खरीफ सीजन की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा, डीएपी और यूरिया खाद संकट समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन किया। कांग्रेसी देवरी की पुलिस चौकी मैदान में जमा हुए। जहां नुक्कड़ सभा कर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने देवरी क्षेत्र में लगातार हो रही अतिवृष्टि से खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन, मक्का, उड़द पूरी तरह नष्ट हो जाने से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करा कर मुआवजा दिए जाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि में अनयिमतताओं की जांच कराने की मांग की।
कहा कि अतिवृष्टि से किसानों के कुएं खेतों के बंधान और कई गांव में गरीब लोगों के कच्चे आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें मुआवजा और खाद्यान्न मिले।
पूर्व मंत्री बोले- भाजपा शासन में हर कोई परेशान
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अति वर्षा से प्रधानमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जो बाढ़ में बह गई हैं, जिनकी तत्काल मरम्मत की जाए। इससे स्कूली बच्चों को परेशानी का सामान नहीं करना पड़ेगा। प्रदर्शन में मौजूद पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हुई हैं। किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, सड़कों की मरम्मत होना चाहिए।
भाजपा के शासनकाल में हर कोई परेशान है। जवाबदार कोई नहीं है। एसडीएम को ज्ञापन देना था। लेकिन वे नहीं आए, नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।