नीमच। गणेश उत्सव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से नीमच पुलिस ने आयोजकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गणेश प्रतिमा एवं पांडाल की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से संपर्क करने की अपील की गई है।
एडवाइजरी के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
- गणेश प्रतिमा एवं पांडाल स्थल पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
- पांडाल पर पर्याप्त मात्रा में पानी, रेत और अन्य अग्नि-निरोधक सामग्री रखी जाए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत उपयोग किया जा सके।
- प्रतिमा स्थापना के लिए बनाए गए स्टेज को मजबूत एवं कम ऊंचाई वाला रखा जाए, ताकि उसके नीचे मवेशी या अन्य जानवर न बैठ पाएं।
- पांडाल को रात्रि में चारों ओर से कवर किया जाए।
- स्थल के आसपास विद्युत डीपी एवं खुले तार न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
- पांडाल लगाने के दौरान आवागमन हेतु मार्ग बाधित न हो।
- आयोजक 24×7 वॉलेंटियर की व्यवस्था करें, विशेषकर रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक। वॉलेंटियर की उपस्थिति का रजिस्टर भी रखा जाए।
- प्रतिमा स्थल के आसपास प्रकाश व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
- आयोजक समय-समय पर पुलिस से समन्वय बनाए रखें।
आपात स्थिति में संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर
पुलिस कंट्रोल रूम नीमच – 7049101042, 07423-228000
डायल – 112
नीमच पुलिस द्वारा जनहित में जारी