चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार को सुबह सण्डे ऑन साईकिल अभियान का आयोजन किया जाएगा। आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के उद्देश्य से शहर में प्रमुख मार्गाे से साईकल रैली गुजरेगी और योगा का कार्यक्रम आयोजित होगा।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि फिट और स्वस्थ रहने को एक सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर राजस्थान पुलिस द्वारा रविवार 24 अगस्त को साइकिलिंग कर आमजन को प्रतिदिन आधा घण्टा किसी भी प्रकार की एक्सरसाईज कर फीटनेस बनाये रखने हेतु जागरुक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस द्वारा आरएनटी लॉ कॉलेज के सहयोग से रविवार को प्रातः 07 बजे शहर चित्तौड़गढ़ में सुभाष चौक से साइकिलिंग की जावेगी जो आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के उद्देश्य से शहर में प्रमुख चौराहो से होकर इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी। जहां 7.30 बजे योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ शहर वासियों एवं आमजन से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मय साईकिल इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।