नीमच। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोरका (नीमच) में शुक्रवार को युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मॉडल करियर सेंटर और जिला रोजगार कार्यालय, नीमच द्वारा आयोजित इस मेले में 6 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुईं।
स्विगी, एसबीआई लाइफ सहित कई कंपनियां रहीं शामिल-
रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ, जेबी एंटरप्राइज, वीनस एंटरप्राइज, स्विगी, वी एक्सप्रेस प्रा. लि. और सीएससी इंडिया प्रा. लि. ने विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिए। कुल 225 युवाओं ने मेले में भाग लिया, जिनमें से 118 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन किया गया।
मेले में युवाओं को रोजगार अवसरों के साथ-साथ स्वास्थ्य, बागवानी, पशु चिकित्सा और उद्यमिता के क्षेत्र में भी मार्गदर्शन दिया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने करियर संबंधी सुझाव भी साझा किए।
कार्यक्रम की सफलता में जिला रोजगार अधिकारी कमला चौहान, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य संजय विश्वकर्मा, श्रम मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल कृंतन भट्ट सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।