चित्तौड़गढ़। शहर में विभिन्न जगहों पर गणपति महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शहर में विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाई जा रही है। इसके तहत चित्तौड़ क्लब की ओर से गणपति महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। चित्तौड़ क्लब के धर्मेश भारती ने बताया कि क्लब द्वारा गणपति जी की विशालकाय मूर्ति गत एक माह से बनाई जा रही है। गत कई वर्षों से विभिन्न रूप धरी मूर्ति बनाते आ रहे हैं। इस वर्ष भी गणपति महोत्सव को लेकर गणपति देव को विशेष रूप दिया जा रहा है। प्रतिमा तैयारी को लेकर कमल प्रजापत के सहित चित्तौड़ क्लब के सभी युवा साथियों के द्वारा मूर्ति का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है ।