नीमच। जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में अनुसूचित एवं जनजातीय शासकीय बालक जिला स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास नानाखेड़ी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोग परीक्षण एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत में सभी छात्रों को क्षय रोग एवं जिले में चलाए जा रहे सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एड्स से बचाव और उपचार की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को टीबी मुक्त जिला बनाने की शपथ दिलाई गई।
इसके उपरांत जिला क्षय अधिकारी डॉ. अनुराग जैन द्वारा सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में कुछ छात्रों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार पाया गया, जिन्हें छात्रावास में ही दवाई उपलब्ध करवाई गई। वहीं संभावित मरीजों के एक्स-रे और खंखार (स्पुटम) सैंपल जांच हेतु आईसीएमआर के डॉ. पीयूष कुमावत एवं उनकी टीम द्वारा सैंपल एकत्र किए गए। शिविर में जिला क्षय केंद्र से राकेश शर्मा एवं छात्रावास अधीक्षक विनोद रघुवंशी उपस्थित रहे।