उन्हेल। जांगडा पोरवाल समाज द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन नगर में निकली भव्य शोभायात्रा नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके श्रीमद् भागवत पुराण का पूजन अर्चन किया तो वहीं बग्गी में सवार कथावाचक सुगना देवी का भी स्वागत सम्मान किया समाज की महिला एक जैसी वेशभूषा में बैंड की धुन पर नृत्य कर रही थी तो वहीं पुरुष भी आनंद के साथ थिरक रहे थे इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों सहित अन्य लोग शोभा यात्रा में शामिल थे।