नीमच। जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात डिलीवरी वार्ड में परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और नर्सों ने डिलीवरी के दौरान उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें धक्का देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता तरुण बाहेती मौके पर पहुँचे। परिजनों का कहना है कि स्टाफ बार-बार उन्हें गुमराह करता रहा। विवाद बढ़ने पर वार्ड में हंगामा मच गया।
अंबेडकर कॉलोनी निवासी गोपाल यादव की पत्नी भावना की डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने बड़े ऑपरेशन की बात कही, जबकि परिजन सामान्य डिलीवरी कराने पर अड़े रहे। इस बात को लेकर देर रात तक तनाव का माहौल बना रहा।