भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने गुरुवार रात मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदल दिए। विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं ऋषिकेश मीना नरसिंहपुर के नए एसपी होंगे। उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अभिषेक रंजन की पोस्टिंग की गई है। अभिषेक अभी सिंगरौली में एएसपी के पद पर पदस्थ हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस भोपाल जितेंद्र सिंह पवार को पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला भोपाल बनाया गया है। वहीं नरसिंहपुर की एसपी मृगाखी डेका एआईजी, पीएचक्यू में तैनात किया गया है। मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद को सेनानी प्रथम वाहिनी एसएएफ इंदौर बनाया गया है। ऋषिकेश मीना पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस इंदौर को एसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।
विनोद कुमार मंदसौर के नए एसपी होंगे
इसी तरह विनोद कुमार मीना पुलिस उपायुक्त जोन वन इंदौर को एसपी मंदसौर बनाया गया है। एएसपी उज्जैन मयूर खंडेलवाल को पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद कलगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है। कृष्ण लाल चंदानी एएसपी ग्वालियर को पुलिस उपायुक्त जोन वन नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है।
इसलिए बदले गए मंदसौर और नरसिंहपुर एसपी
मंदसौर में एक महीने पहले बीजेपी के युवा नेता की हत्या का मामला काफी चर्चा में रहा था। इसके पहले जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा सेना को लेकर दिए गए बयान के बाद यहां कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी और मामले ने काफी तूल पकड़ा था। इसके अलावा मंदसौर के जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ का मामला भी काफी चर्चा में रहा था।
नरसिंहपुर जिले में भाजपा के एक युवा नेता को गोली मारकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। कुल दो फायर किए गए, जिनमें से एक गोली उनकी जांघ में लगी है। गंभीर हालत में नरसिंहपुर से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मामला बाइक ओवरटेक करने को लेकर बताया जा रहा है। इसी तरह तीन दिन पहले करेली में सोमवार को पुलिस की बर्बरता और दबंगई का मामला सामने आया था। यहां टीआई की शह पर करेली के स्थानीय व्यापारी राजन यादव को पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों से पीटा, घसीटा, और जमीन पर पटक दिया था।