निंबाहेड़ा। विश्व हिंदू परिषद,मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस महेश नगर स्थित श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर में मनाया गया।
मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में स्थानीय महेश नगर स्थित श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर आयोजित विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आचार पद्धति से हुआ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री भरत पालीवाल, जिला उपाध्यक्षा भगवती देवी शर्मा,नगर मंत्री रजनीश गोठवाल और ने भारत माता की चित्र प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री रजनीश गोठवाल ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद (टभ्च्) की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। उन्होंने विहिप के स्काथापनआ के मूल उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विहिप की स्थापना का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ता हुआ संगठन है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य-शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण आदि के क्षेत्रो में 4277 से अधिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से विहिप हिंदू समाज की जड़ो को मजबूत कर रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् के बढते चरण विहिप हिंदू समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के निरंतर प्रयासों के माध्यम से, समाज को विमुक्त, और अंतर्निहित हिंदू एकता को पुनर्जाग्रत करने के लिए समाज का कायाकल्प कर रही है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप जिला मंत्री भरत पालीवाल ने कहा कि विहिप अपने मूल मूल्यों, विश्वासों और पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए श्री रामजन्मभूमि, श्री अमरनाथ यात्रा, श्री रामसेतु, श्री गंगा रक्षा, गौ रक्षा, हिंदू मठ-मंदिर मुद्दा,हिंदुओं का धर्मांतरण, इस्लामी आतंकवाद, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ,जैसे मुद्दों को उठाकर हिंदू समाज की अदम्य शक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर रही है।
विश्व हिंदू परिषद् के तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्षा भगवती देवी शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यक्रम के समापन पर जिला संयोजिका निर्मला शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नगर संयोजिका ऋतु भट्ट ने किया।
इस अवसर पर नगर सहसंयोजिका रत्ना वर्मा, सत्संग प्रमुख राधा वैष्णव,सत्संग सह प्रमुख भगवती रावत, संस्कार सह प्रमुख रविन्द्र कौर,दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका लक्की नागदा, पूर्व नगर संयोजिका मोहिनी बोयत,लक्ष्मी कोठारी,प्रवेश गर्ग,नमिता शर्मा, आकांक्षा,दिव्या ओटवानी,रिंकी लड्ढा, पुष्पा पटेल,सर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर सोनी, शिवप्रकाश पेलोड,श्रीनिवास भराड़िया, सतीश लड्ढा,राधेश्याम सोनी सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे।