खरगोन। जिले के कसरावद के ग्राम निमरानी में लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची एवं पक्की शराब का निर्माण और विक्रय हो रहा है। इस अवैध गतिविधि से परेशान ग्रामीण शुक्रवार को एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहाँ ग्रामीणों ने एसडीएम सत्येंद्र बेरवा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खुलेआम शराब बेचे जाने से युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, वहीं आए दिन विवाद, मारपीट और अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ऐसे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी गतिविधि बंद करने के बजाय उल्टा धमकाने लगते हैं। इस कारण गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस गश्त एवं निगरानी बढ़ाई जाए।