नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय, नीमच में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इको-फ्रेंडली बैग मेकिंग ‘‘जूट एवं पेपर’’ ट्रेड के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा हैए जिसकी अवधि 22 अगस्त 2025 से 22 सितंबर 2025 तक रहेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कॉलानी ने छात्रोंओ को संबोधित करते हुए कहा- यह प्रशिक्षण आत्मनिर्भरता और कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बेहद उपयोगी होते हैं। आप सभी इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और अपने सपनों को साकार करें।
सेट मेप अधिकारी नीरज सिंह ने कार्यक्रम की उपयोगिता और छात्राओ के भविष्य में इस कौशल प्रशिक्षण की भूमिका पर प्रेरक संबोधन किया। मंच पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 प्रतिभा कॉलानी, वरिष्ठ पाध्यापक डॉ0 बीना चौधरी, कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ0 रश्मि हरित, सेड मेप अधिकारी नीरज सिंह, प्रशिक्षक माया जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ0 रश्मि हरित ने किया। मंच संचालन का कार्य डॉ0 महेंद्र राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 रश्मि वर्मा, डॉ0 देवेश सागर, प्रो0 हीर सिंह राजपूत, डॉ0 श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, डॉ0 रेखा पवार, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती सिमरन बी, श्रीमती आशा कर्णिक एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।