चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत मंगलवाड़ से निम्बाहेड़ा (वाया चिकारड़ा, निकुम्भ चौराहा, देवलखेड़ी, जावदा, साकरिया चौराहा) तक दो लेन से चार लेन सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवश्यक भूमि अर्जन से पूर्व सामाजिक प्रभाव आकलन (Social Impact Assessment - SIA) किया जाना प्रावधानित है।
इसी क्रम में प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामियों एवं संबंधित व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जनसुनवाई का आयोजन 25 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम
राजस्व ग्राम मगलवाड़, भीलाखेड़ा, मोरवन, गाडरियावास, लख्मीपुरा की जनसुनवाई पंचायत भवन मोरवन में प्रातः 10:00 बजे, राजस्व ग्राम सुजाखेड़ा की जनसुनवाई पंचायत भवन भाटोली गुजरान में प्रातः 11:00 बजे, राजस्व ग्राम झाड़सादड़ी की जनसुनवाई पंचायत भवन भाटोली बागरियान में दोपहर 12:00 बजे एवं राजस्व ग्राम चिकारड़ा की जनसुनवाई पंचायत भवन चिकारड़ा में दोपहर 01:00 बजे आयोजित की जाएगी।
सक्षम प्राधिकृत अधिकारी (भूमि अवाप्ति) एवं उपखण्ड अधिकारी डूंगला ईश्वरलाल खटीक ने बताया कि प्रभावित ग्रामों के सभी भू-स्वामियों एवं हितधारकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने सुझाव एवं अभिमत प्रस्तुत करें। इससे भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी तथा प्रभावितों को उचित प्रतिकर एवं पुनर्वास के अधिकार का संरक्षण किया जा सकेगा।