नीमच। जिला पंचायत नीमच के सभाकक्ष में गत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान (शिवाजी) की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी सार्वजनिक शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला पंचायत सदस्य मंजू गणावा ने ग्राम कीरता में प्राथमिक शाला में स्थानांतरीत शिक्षक विनोद पाटीदार कर्तव्य पर अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित अवधि का पाटीदार को वेतन भुगतान करने वाले संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर एवं पाटीदार पर कार्यवाही करने का सुझाव दिया।
बैठक में शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावद का एक उच्च श्रेणी शिक्षक राजेंद्र शर्मा को छात्राओं के साथ अपमान जनक व्यवहार करने पर निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-नीमच नियत करने के निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिये।
जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले में शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय जीर्ण-शीर्ण शालाओं को चिन्हांकित कर, डिसमेटल की कार्यवाही करने तथा छात्र, छात्राओं को सुरक्षित स्कूल भवन में बैठने की उचित व्यवस्था करने और जीर्ण-शीर्ण शालाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अवगत कराया कि, जिला चिकित्सालय में जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं को लम्बे समय तक लाईन में खड़ा रहना पड़ता जो कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये उचित नहीं है। अतः इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण शिविर लगाये गये जा रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण शिविर स्थलों पर शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगाए जाए। जिससे, कि ग्रामीणजन शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ ले सकें। बैठक में उद्यानिकी, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कार्याे की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य टीना दंडिग, सुगना अहीर, मंजू गणावा, मनीषा धाकड़, सांसद प्रतिनिधि प्रेमसिह परिहार, विधायक मनासा के प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।